Gujarat Assembly Election 2022 Dates: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की तारीखों का ऐलान (Dates Announced) कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें (Gujarat 182 Seats) हैं. 2017 में यहां दो चरणों में मतदान हुआ था. उस चुनाव में बीजेपी (Gujarat BJP) ने 99 सीट पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस (Gujarat Congress) ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए 77 सीटें जीती थीं. बीजेपी को इस चुनाव में 50% और कांग्रेस को 42% वोट प्राप्त किया था.
gujarat election dates, gujarat 2017 results, गुजरात 2017 रिजल्ट, gujarat election dates announcement, gujarat election dates, gujarat election phases, gujarat chunav dates, gujarat me kab hai chunav, gujarat election ka dates, gujarat chunav dates, rajiv kumar, pm modi, arvind kejriwal, bhupendra patel, गुजरात चुनाव घोषणा, गुजरात चुनाव डेट, गुजरात चुनाव फेज, राजीव कुमार, one india hindi, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#gujaratelection #gujaratelectiondates #rajivkumar